अपना हाथ आगे बढाइये



एड्स दुनिया भर में तेजी से पांव पसारते जा रहे हैंएचआईवी पॉजिटिव होने का मतलब आमतौर पर जिंदगी का अंत मान लिया जाता है, लेकिन यह अधूरा सच है। अगर डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक चला जाए तो एचआईवी पॉजिटिव लोग भी लंबे समय तक सामान्य जीवन जी सकते हैं। हमारी NGO प्रतिज्ञा सामाजिक सेवा संस्थान ने बिहार में एड्स से पीड़ित बच्चो और महिलाओ के लिए, पहला कदम उठाने जा रही है ,हमारी संस्था एड्स से पीड़ित २० बच्चो को गोद ले रही , उन बच्चो का घर ,खाना, शिक्षा और उनकी चिकित्सा , ये सब सुविधाएँ , प्रतिज्ञा सामाजिक सेवा संस्थान द्रुरा दी जा रही हैफिलहाल हमें सरकार से किसी भी तह की सुविधा नहीं मिलने के कारण ,इन बच्चो को आपकी हेल्प की ज़रुरत हैअगर आप इन बच्चो के लिए आपना हाथ आगे बढाना चाहते है, तो मुझे इस ईमेल पते पर संपर्क करेprtigya123456@rediffmail.com

आपना हाथ आगे बढाइये...........


साधना सिंह .

7 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छी कोशिश आपकी साधना जी।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छी रचना। बधाई। ब्लॉगजगत में स्वागत।

    जवाब देंहटाएं

aap ka swagat hai ...!!!!