आ अब लौट चले !


आ अब लौट चले !
आ रही है नई किरण
नया जोश नई तरंग
आ अब लौट चले !

आ रहे है नये-नये उद्योग
अब न होगा बेरोजगारी
अब न होगा अपनों से दूरी
आ अब लौट चले !

मान मिलेगा सम्मान मिलेगा
देश विदेश से प्यार मिलेगा
अपना भी एक पहचान मिलेगा
आ अब लौट चले !

हम हो गये थे इतिहास
अब फिर से हम आदर्श बनेंगे
अब लोग हमारे राह पे चलेंगे
आ अब लौट चले !

पुराना पाटलिपुत्र लौट रहा है
हम से ये कह रहा है
अब न इसे खोना कभी
आ अब लौट चले !!!
~~~~साधना सिंह


16 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छा प्रयास है ........शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन प्रस्‍तुति .शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  3. आपके स्नेहिल समर्थन का आभारी हूँ.
    बहुत सुन्दर सृजन, बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  4. छोड़ आये उन गली कूंचों को उन्हें फिर याद करते हुए लौटना कितना अच्छा लगता है...
    बहुत सुन्दर...

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छी प्रस्तुति...
    मेरे ब्लॉग पर आपका आना सुखद लगा..
    शुक्रिया.

    जवाब देंहटाएं
  6. सही कहा है....अपने नीड में लौटने की ईक्षा मन में हमेशा बलवती होती है.....

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह ||
    बहुत सुंदर ...
    बहुत ही बेहतरीन लिखा है...

    जवाब देंहटाएं
  8. अच्छा प्रयास है बहुत अच्छा लिखा है आपने बधाई....

    जवाब देंहटाएं

aap ka swagat hai ...!!!!